बुलंदशहर, जुलाई 29 -- अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ प्रमोद कुमार गुप्ता के न्यायालय ने कोतवाली देहात पुलिस द्वारा वर्ष 2019 में नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को 12 साल कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही न्यायाधीश ने अभियुक्त पर 1.20 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अभियुक्त को जिस वक्त गिरफ्तार किया गया था, वह टॉप टेन बदमाशों में शामिल था। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात में 31 अक्तूबर 2019 को उपनिरीक्षक आनंद वीर मलिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक सूचना पर नशीली गोलियों के साथ आरोपी सुल्तान उर्फ चूहा निवासी गांव कौराली थाना कोतवाली देहात को पकड़ा गया था। आरोपी के पास से करीब दो हजार अल्प्राजोलम की गोलियां बरामद हुईं। अभियुक्त को जिस वक्त गिरफ्तार किया गया था, वह पुलिस की टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट म...