गुड़गांव, सितम्बर 13 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली गोलियों (एलएसडी और ईकासटेसी) की सप्लाई करने वाले एक मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी छह अगस्त को सेक्टर-42 से दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद की गई है, जिनसे ये गोलियां बरामद हुई थीं। पुलिस की अपराध शाखा सिकंदरपुर ने छह अगस्त को यतिन पिपलानी निवासी सेक्टर-7 और अभिमन्यु निवासी न्यू पालम विहार को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 0.43 ग्राम एलएसडी और पांच ईकासटेसी पांच गोलियां मिली थीं। इनके खिलाफ सुशांत लोक थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि ये गोलियां आरोपियों को अमित नामक एक शख्स ने दी थीं। इसके बाद, पुलिस ने आगे की जांच करते हुए इस सप्लाई चेन के मास्टरमाइंड बलजीत उर्फ अमन को 12 सितंब...