कौशाम्बी, सितम्बर 15 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र की एक किशोरी को तीन साल पहले होली के त्योहार पर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर पड़ोसी युवक ने आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली थी। अब उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही पीड़िता व उसके परिजनों के होश उड़ गए। मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कड़ा धाम इलाके के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2022 में होली का त्योहार 19 मार्च को था। तब उसकी बेटी की आयु करीब 15 साल थी। पीड़ित का आरोप है कि पर्व पर पड़ोसी युवक ने बेटी को बहाने से अपने घर बुलाया। इसके बाद उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी थी। आरोपी ने बेटी की आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली थी। आरोपी ने पहले भी तस्वीर वायरल की थी, लेकिन तब समझौता हो गया था। आरोप है कि अब आरोपी ने फिर से तस्वीर सोशल मीडि...