मेरठ, सितम्बर 23 -- कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी एक युवती ने लोहियानगर निवासी युवक पर काम दिलाने के बहाने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म कर आरोपी ने वीडियो बना ली। वायरल करने की धमकी देकर एक साल से आरोपी शोषण कर रहा है। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत की। सीओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। युवती ने शिकायती पत्र देकर बताया वह मां के साथ घरों में काम करती थी। एक साल पहले उसकी मुलाकात एक घर में हुमायूं नगर निवासी युवक से हुई। आरोप है युवक ने नौकरी का झांसा देकर युवती को फंसा लिया। युवती नई सड़क स्थित एक होटल में युवक से मिलने गई। आरोपी ने नशीली कोल्ड कॉफी पिलाकर युवती को बेहोश कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ रेप किया और वीडियो बना ली। जिसे वायरल करने की धमकी देकर...