मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र में बुढाना रोड से सवारी बनकर बैठे बदमाश ने चालक को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर आटो लूट लिया। बेहोश होने पर चालक को धोलाना के पास फेंक कर बदमाश फरार हो गया। होश आने पर पीडित ने कोतवाली में तहरीर दी,जिस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज की है। मेरठ दौराला थाना क्षेत्र के मंडोरा गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र काली चरण आटो चलाता है। सुनील आटो लेकर बुढाना रोड पर मेरठ जाने वाली सवारी का इंतजार कर रहा था इसी दौरान एक युवक चालक के पास पहुंचा। युवक ने आटो को नोयडा एनटीपीसी दादरी के लिए बुक किया। धौलाना के समीप पहुंचने पर युवक ने आटो को रूकवा कर कुछ खाने की बात कही। एक होटल पर पहुंचने पर युवक ने बिरयानी तो खिलाई साथ ही उसके साथ नशीली कोल्ड्र ड्रिंक पिला दी। कोल्ड्र ड्रिंक पीने के कुछ देर बाद बेह...