अलीगढ़, अगस्त 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी थाना क्षेत्र की महिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर एक आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। फिर ब्लैकमेल करके 25 लाख रुपये मांगने लगा। तंग आकर महिला ने अपना प्लॉट बेच दिया। पूरे 25 लाख रुपये आरोपी ने रख लिए। पुलिस से शिकायत की तो 19.50 रुपये वापस कर दिए। अब साढ़े पांच लाख रुपये नहीं लौटा रहा, बल्कि वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। मामले में सीओ तृतीय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक इलाके की महिला ने सीओ तृतीय से शिकायत की थी। इसमें कहा था कि उनका मायका हमीरपुर जिले में है। वहां उनके हिस्से की डेढ़ बीघा जमीन थी, जिसे उन्होंने आठ अप्रैल को मूलचंद्र व मन्नालाल को 27 लाख रुपये में बेचकर बैनामा कर दिया। दोनों ने 25 लाख रुपये चेक के माध्यम से ...