एटा, अक्टूबर 9 -- जिला औरेया थाना विधूना के गांव डायारिपुर निवासी जयवीर सिंह ने थाना मलावन में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 30 सितंबर को गुवाहाटी से कच्ची सुपारी भर कर दिल्ली लेकर चले थे। छह अक्तूबर को कुसमरा से आगे पहुंचे। वहीं दो लड़को ने हाथ दिखाकर गाड़ी रूकवा ली और लिफ्ट मांगते हुए गाड़ी में बैठ गए। आरोप है कि बेवर बाईपास के पास आरोपियों ने नशीला लड्डू खिला दिया। लडडू खाने के बाद वह बेहोश हो गया। थाना मलावन के गांव महुआखेड़ा के पास वह होश में आए। ट्रक रेस्ट एरिया में खड़ा मिला था। ट्रक में सुपारी नहीं मिली। पीड़ित के अनुसार चोर लाखों की सुपारी चोरी कर ले गए। पीड़ित थाना मलावन पहुंचे और मामले में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ रोहित राठी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे है। मामले की जांच की जा रही ह...