मुजफ्फरनगर, जून 12 -- यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर युवक ने अपहरण कर लिया। उसके बाद जबरदस्ती दुष्कर्म किया। वापस आने पर छात्रा ने परिजनों को बताया। शिकायत करने पर उसने परिवार के लोगों ने उनके साथ मारपीट की। पीड़ित परिवार की महिलाएं व अन्य लोगों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी कार्यालय पर पहुंची छपार थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता किशोरी की मां ने बताया कि उसकी बेटी शहर के एक डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम की छात्रा है। कॉलेज आते-जाते समय गांव का एक युवक उसे परेशान कर रहा था। 28 अप्रैल को कालेज से वापस आते समय बेटी को आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर नशीले पदार्थ वाला रूमाल सुंघाकर ले गया। एक कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया। इसके बाद व...