बरेली, जून 20 -- कार में बैठाकर महिला को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 10 जून तो बरेली जिले के फरीदपुर निवासी एक महिला ने तिलहर छोड़ने के बहाने कार में बैठाकर गैंगरेप का आरोप लगाया था। महिला ने बताया था कि आधा दर्जन युवक उसे नशीला पेय पिलाकर खेत में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। इस संबंध में पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने जांच के दौरान खुदागंज के गांव म्यूना निवासी सुधीर कुमार, मोहल्ला सदर खुदागंज के अनिल और मोहम्मद अनीस को गिरफ्तार किया। तीनों से पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि महिला का मेडिकल परीक्षण और बयान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जांच में यह भी सामने आया है कि महिला के फरीदपुर निव...