हापुड़, नवम्बर 26 -- नगर से धान बेचने के बाद मिली करीब ढाई लाख रुपये की नकदी को ठग किसान से ठगी कर फरार हो गए है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जनपद बुलंदशहर के थाना नरसैना क्षेत्र अंतर्गत गांव क्रियावली निवासी किसान मांगे राम ने बताया कि उसने अपने खेत में धान की फसल बोई थी। करीब एक माह से एक व्यक्ति का अक्सर उसके खेत पर आना जाना था। इससे वह काफी घुलमुल मिल गया। धान कटाने के बाद नौ नंवबर को वह अपनी धान को गढ़ नगर में बेचने के लिए आया था। वहां उसने अपनी धान को करीब दो लाख 60 हजार रुपये में बेच दिया। इसकी जानकारी उस आरोपी को हुई तो आरोपी ने उसको अपने पास हाईवे स्थित एक चाय की दुकान पर बुला लिया और धान बिक्री के रुपये के संबंध में जानकारी करने लगा। उसने रुपये बेटे...