अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अकराबाद। कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है। उनके पास से कुल एक किलो पचास ग्राम नशीला डायजापाम पाउडर और दो नाजायज छुरे बरामद किए गए हैं। मंगलवार को पिलखना पशु अस्पताल के पीछे बंबे की पटरी से दबिश देकर दोनों आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इकबाल पुत्र दीन मोहम्मद और शाहिद पुत्र इकबाल, निवासी मोहल्ला शेखान, कस्बा पिलखना, थाना अकराबाद के रूप में हुई है। तलाशी में इकबाल के पास से 530 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम व एक नाजायज छुरा तथा शाहिद के पास से 520 ग्राम डायजापाम पाउडर व एक नाजायज छुरा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना अकराबाद में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21/22 और आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। ...