हमीरपुर, जून 21 -- हमीरपुर, संवाददाता। राठ कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को आठ वर्ष पूर्व नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया था। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) एके खरवार ने दोष साबित होने पर आरोपी को सोलह माह की कैद व 5 हजार जुर्माने की सजा सुनाई। सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रवीण सिंह भदौरिया ने बताया कि राठ कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 9 दिसंबर 2017 को भरतू उर्फ भरत पुत्र सोहनलाल निवासी परापातर थाना महोबकंठ (महोबा) को 276 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम के साथ गिरफ्तार किया था। उसके विरुद्ध राठ कोतवाली में एसआई गोपाल अवस्थी ने एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के बाद आरो पत्र कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) एके खरवार ने मुकदमें की सुनवाई करते हुए आरोपी भर...