सासाराम, सितम्बर 14 -- नोखा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्रेमनगर मोहल्ले में नवविवाहिता को अकेला पाकर महिला ने दिनदहाड़े नशीला पदार्थ सूंघाकर घर से जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गई। इस संबंध में स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी गई है। बताया जाता है कि मदन प्रसाद, उनकी पत्नी मीना देवी और पुत्र सुरजीत कुमार किसी कार्य से बाजार गए थे। सुरजीत की पत्नी अर्चना कुमारी अपने एक वर्ष के बच्चे के साथ घर में अकेली थी। इसी बीच एक महिला घर का मुख्य दरवाजा खोलकर घर में दाखिल हुई व सास के बारे में पूछने लगी। बतायी कि मैं उनके नैहर से आई हूं। सास के मायके की बात सुन वह किचेन में पानी लाने चली गई। इसी बीच उक्त महिला ने दुपट्टे में रखा पाउडरनुमा पदार्थ सूंघा दी। जिससे वह अचेत हो गई। इसके बाद महिला आराम से गोदरेज खोली व उसमें रखे कीमती आभूषण व नगदी लेकर भाग ...