सिद्धार्थ, सितम्बर 24 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज कस्बे में नइमुल्लाह शाह मार्केट के सामने एक होटल के बगल स्थित एक मकान में मंगलवार भोर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित का आरोप है कि कि छोटे भाई की पत्नी को नशीला पदार्थ सुंघा दिया इससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद चोर कुछ जेवरात व नगदी उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। कस्बा निवासी गौतम अग्रहरि ने बताया कि मंगलवार भोर में करीब 3:30 बजे घर में कुछ हलचल हुई। जिसके बाद वह लोग संबंधित स्थान पर पहुंचे जहां छोटे भाई की पत्नी अपने बच्चों के साथ रह रही थी। पहुंचने पर पता चला कि छोटे भाई की पत्नी के कमरे का दरवाजा खुला है और वह किसी नशीले पदार्थ के सुघांने से बेहोश थी। कमरे में रखे अलमारी का फाटक खुला था जिसमें रखे...