लखीमपुरखीरी, जुलाई 22 -- कस्बा में गांव से आई एक महिला को दवाई लेकर घर वापस जाते समय उच्चको ने नशीला पदार्थ सुंघाकर कानों के टॉप्स निकालकर चंपत हो गए। होश आने पर महिला रोने लगी। जानकारी होने पर पुलिस ने रास्ते में लगे सीसी कैमरा का फुटेज निकालकर आरोपियों की तलाश कर रही है। गांव बौधी खुर्द निवासी अमीजन ने बताया कि वह सरकारी अस्पताल से दवाई लेकर पैदल आ रही थी। थक जाने पर गुरुद्वारा गेट की सीढ़ियों पर बैठकर आराम करने लगी। इसी बीच आए दो युवकों ने बतलाते समय नशीला पदार्थ सूंघा दिया, जिससे वह बेहोश होकर सीढ़ियों पर गिर पड़ी। मौका पाकर कान में पहने सोने के टॉप्स निकाल कर चंपत हो गए। होश आने पर रोने बिलखने लगी तो भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिस पर आनन-फानन में रास्ते में लगे दुकानदारों के सीसी कैमरा की फुटेज खंगाल कर आरोपी ...