मैनपुरी, दिसम्बर 9 -- जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने एक यात्री को नशीला पदार्थ सुंघाकर नकदी, मोबाइल, एटीएम और आधार कार्ड चोरी कर लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नई दिल्ली के सी-55 भरत बिहार ककरोरा, द्वारिका निवासी गौरव कुमार पुत्र जबर सिंह ने बताया कि 28 नवंबर को वह कुरावली में परिजनों के शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस से आ रहा था। एटा पार करने के बाद उसकी सीट पर बैठे अज्ञात जहरखुरानी के सदस्य ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया। होश खोने के बाद बदमाश उसके पास रखे 17 हजार रुपये की नकदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल लेकर फरार हो गया। गौरव को बेहोशी की हालत में देखकर बस परिचालक ने भोगांव स्थित एक ढाबे पर उतार दिया। ढाबा संचालक ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उसे होश आया। ह...