सहारनपुर, सितम्बर 22 -- कस्बे के मोहल्ला सड़कपार धोबियान में एक महिला ने दिन दहाड़े एक घर में घुसकर लड़की को नशीला पदार्थ सुंघाकर घर की अलमारी में रखे पांच लाख की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस को दी गई तहरीर में वाजिद पुत्र वहीद ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब दो बजे एक महिला भीख मांगने के लिए अंदर मकान में घुसी और उसकी बेटी सोफिया को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश करने के बाद अलमारी कैश व सामान चोरी कर ले गई। वाजिद का तहरीर में दावा है कि उसका पांच लाख कैश चोरी हुआ है। महिला बुर्का पहने हुए थी। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की। उधर, पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...