नई दिल्ली, जून 19 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नशीला पदार्थ (कोकीन) बरामदगी के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है। पुलिस के मुताबिक इसकी कीमत करीब 13 हजार करोड़ रुपये है। पुलिस ने मामले में 19 लोगों को आरोपी बनाया है। फिलहाल 14 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पांच आरोपी फरार चल रहे हैं। आरोपपत्र में कहा गया है कि तीन फर्जी कंपनियां बनाकर नशीले पदार्थ की आपूर्ति की जा रही थी। ये नशीले पदार्थ गुजरात और दिल्ली में तैयार किए जाते थे। आरोपपत्र के अनुसार, रैकेट के तार पाकिस्तान, थाईलैंड, दुबई, मलेशिया और ब्रिटेन तक फैले हुए हैं। बता दें कि स्पेशल सेल ने पिछले साल एक अक्टूबर को महिपालपुर में छापा मारकर 562 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया था। गुजरात पुलिस ने गु...