गाज़ियाबाद, फरवरी 21 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। शादी कहीं और हो जाने पर आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे एक लाख रुपये मांग रहा था। पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने ससुरालियों को उसके अश्लील वीडियो-फोटो भेज दिए। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि नंदग्राम थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने गुरुवार रात थाने पहुंच कर शाहनवाज नामक आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसमें युवती ने शाहनवाज पर दुष्कर्म, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़िता का कहना है कि पड़ोस ...