उन्नाव, नवम्बर 17 -- गंजमुरादाबाद। दवा लेने के बहाने अस्पताल बुलवा कर संचालक ने नशीला पदार्थ खिलाकर भूमि का बैनामा करवा लिया गया। कब्जे का विरोध करने पर मारपीट की गई। पीड़ित के आरोप पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर पतसिया गांव निवासी अंकित सिंह पुत्र विशुनपाल ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके गांव निवासी ने कानपुर में संचालित अपने अस्पताल में दवा दिलाने के बहाने बुलाया। यहां पर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अपनी माता के नाम उसकी भूमि का बैनामा करा लिया, जिसमें तीन लाख का चेक दिया था। रुपए भी ले लिए। पीड़ित ने इस मामले के प्रति केस दर्ज करवा रखा है। अब विपक्षी लोग उसकी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं, जिसका विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। जानमाल की धमकी दी जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच ...