जमशेदपुर, जुलाई 8 -- गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांदा में एक महिला से नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। 25 वर्षीय पीड़िता जादूगोड़ा की रहने वाली है और तीन बच्चों की मां है। इस संबंध में गांव के ही युवक ज्योतिष कुमार भगत के खिलाफ गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 3 जुलाई को वह आरोपी के साथ घोड़ाबांदा आई थी, जहां आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसे अपने ससुराल ले जाकर दुष्कर्म किया। किसी तरह होश आने पर पीड़िता वहां से निकली और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भे...