नैनीताल, जून 30 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर क्षेत्र की एक युवती ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त बने युवक पर दुष्कर्म और अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व उसकी युवती की सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। कुछ समय बाद युवक नैनीताल आया और होटल में बुलाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। होश में आने पर युवक ने प्रेम का नाटक करते हुए माफी मांगी। कुछ समय बाद युवक ने युवती को दिल्ली बुलाया और वहां भी दुष्कर्म किया। इसके अलावा, उसने इंटरनेट पर युवती के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील फोटो पोस्ट किए, जिससे उसकी बदनामी हुई। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि युवती की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज जांच शु...