मिर्जापुर, फरवरी 28 -- मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के गोड़टुटवा गांव के पास चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रैक्टर लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने एसपी को पत्रक सौंप कार्रवाई की मांग की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा निवासी कोमल बिंद ने पत्रक के माध्यम से बताया कि ट्रैक्टर चालक सुनील कुमार 26 फरवरी को मुंकुचवां से गोड़टुटवा तक सामान पहुंचाने गया था। बीच रास्ते में कुछ लोग चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रैक्टर लूट ले गए। चालक अचेतावस्था में दीपनगर पटेहरा के पास मिला। जब चालक होश में आया तो घटना की जानकारी मालिक को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...