पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। रांची से शुक्रवार की रात में मेदिनीनगर लौटे गढ़वा जिले के बिसुनपुरा गांव निवासी अवध कुमार यादव को नशीला पदार्थ खिलाकर सामान चोरी कर ली गई है। मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भुक्तभोगी इलाजरत है। एमआरएमसीएच टीओपी की पुलिस फर्द ब्यान लेकर मामले की जांच में जुट गई है। भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया है कि रांची से मेदिनीनगर आने के क्रम में एक अनजान व्यक्ति ने फल में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गया। बाद में परिजन उसे मेदिनीनगर बस स्टैंड से गंभीर स्थिति में एमआरएमसीएच में भर्ती कराया है। भुक्तभोगी युवक ने बताया कि नशे के प्रभाव से बेहोश होने के बाद उसके पैसे, कपड़े और अन्य सामान चोरी कर आरोपी भाग निकला है। मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच टीओपी प्रभारी ने बताया कि अब तक जांच में पता चला कि रात कर...