आजमगढ़, नवम्बर 28 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। नशीला कफ सिरप के कारोबार में जनपद का नाम जुड़ गया। करीब एक माह से नशीला कफ सिरप का कारोबारी भूमिगत है। दो दिन पूर्व वह अपनी दादी की तेरहवीं में भी नहीं पहुंचा। पुलिस एक माह से उसके घर का चक्कर काट रही है। फरार चल रहा आरोपी मार्टीगनंज ब्लाक में प्रमुख पद के लिए तैयारी कर रहा था। क्षेत्र में उसके पोस्टर लगे हुए हैं। बरदह थाना क्षेत्र के नर्वे गांव निवासी विकास सिंह का मकान जौनपुर जनपद में भी है। जौनपुर में नशीला कफ सिरप का कारोबारी के संपर्क में आकर उसने कारोबार शुरू किया। गुपचुप तरीके के से वह नशा के कफ सिरफ का कारोबार करता है। जनपद के निवासी विकास का नाम आने से जिले के दवा कारोबारी भी सहमें हुए है। विकास ने नशा के कफ सिरप से अकूत संपति कमाई है। नशा के कफ सिरप का खुलासा जबसे हुआ है, तबसे विकास ...