एटा, अप्रैल 21 -- एटा। माता रमाबाई आंबेडकर प्रबुद्ध महिला जागृति संघ के तत्वाधान में रविवार को मोहल्ला जाटवपुरा में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने नशा के खिलाफ आवाज बुलंद की और नशे के प्रकोप के बारे में बताते हुए कहा कि नशा परिवार की खुशियों को पी जाता है। समाज में परिवार भी कलंकित होता है। शराब के नशे में ही ज्यादातर अपराध होते है। कार्यक्रम में आबकारी विभाग से निरीक्षक, जिला मद्य निषेध अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में संघ की वरिष्ठ प्रवक्ता ममता सिंह ने कहा कि शराब, गुटका का सेवन हानिकारक है। इंसान जब नशा करता है तो वह नशा नहीं करता है बल्कि परिवार की खुशियों को तबाह करता है, समाज को तबाह करता है। इतना ही नहीं वह अपना, परिवार के भविष्य चौपट करता है। इस दौरान उन्होंने शराब से होने वाले नुकसान क...