रांची, सितम्बर 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के अंतर्गत नशीली दवाओं के बारे में जागरुकता और कल्याण नेविगेशन पहल के सहयोग से नशा मुक्ति जागरुकता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि रवि कुमार भास्कर (सिविल जज एवं सदस्य सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), राम कुमार झा (सहायक निदेशक, राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय), नवीन कुमार राय (सीआईडी अधिकारी) और राकेश कुमार गोस्वामी (एनसीबी अधिकारी) उपस्थित थे। रवि भास्कर ने झारखंड के- उड़ता पंजाब, बनने के खतरे की ओर संकेत करते हुए जागरुकता फैलाने पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि किसी भी कानूनी सहायता के लिए 15100, नंबर पर संपर्क करें। कहा कि नशा स्वास्थ्य, सामाजिक जीवन और रोजगार- ती...