गढ़वा, जून 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा की ओर से नीलांबर-पीतांबर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन (टाऊन हॉल) में गुरुवार को निषिद्ध मादक पदार्थों की रोकथाम व जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने की। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्त विद्यालय, स्वस्थ छात्र जीवन का संकल्प लिया। मौके पर डीईओ ने कहा कि नशा से मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रत्येक शिक्षक को समाज में एक प्रेरक की भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि अगर हम बच्चों को सही दिशा दिखा सकें तो आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ और मजबूत होंगी। उन्होंने जागरूकता के साथ-साथ ठोस क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करना करने के लिए आह्वान किया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में सत्येंद्र र...