बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- नशा से न सिर्फ जन-धन की होती है क्षति, परिवार का भी हो रहा बिखराव किसी भी समस्या का समाधान नशा नहीं, इससे स्वास्थ्य होता है प्रभावित खुद भी न करें नशा, दूसरों को भी नशा न करने के लिए करें प्रेरित हरदेव भवन में प्रभारी डीएम समेत अधिकारियों ने नशा न करने का लिया संकल्प आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में भी चलाया गया नशामुक्त भारत अभियान फोटो : हरदेव नशा : हरदेव भवन में मंगलवार को नशामुक्त भारत अभियान के दौरान हाथ उठाकर नशा न करने का संकल्प लेते अधिकारी व कर्मचारी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नशा से न सिर्फ जन-धन की क्षति होती है, बल्कि इससे परिवार का भी बिखराव हो रहा है। किसी भी समस्या का समाधान नशा नहीं है। इससे हमारा ही स्वास्थ्य खराब होता है। इसलिए खुद भी नशा न करें और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करें। एक न...