महाराजगंज, फरवरी 23 -- महाराजगंज, निज संवाददाता। बाबा जयगुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी उमाकांत महाराज के निर्देश के क्रम में सात दिवसीय शाकाहारी प्रचार नशा मुक्ति काफिला का समापन सोनपति देवी महिला पीजी कॉलेज महराजगंज में हुआ। इस दौरान जय गुरुदेव संगत महराजगंज के संयोजक पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट ने कहा कि बाबा जय गुरुदेव आश्रम उज्जैन की ओर से चलाए जा रहे शाकाहारी प्रचार नशा मुक्ति काफिला सफल रहा। यह काफिला महराजगंज मुख्यालय से होते हुए जयप्रकाश नगर करमहा, रामपुरवा, हनुमानगढ़, तरकुलवा, पिपरदेउरारा, केएमसी हॉस्पिटल, सुकठिया होते हुए सोनपति महिला महाविद्यालय में पहुंची जहां समापन हुआ। महामंत्री जय गुरुदेव संगत महाराजगंज छेदी प्रसाद चौधरी ने कहा कि महराजगंज में बाबा के निर्देश के क्रम में यह काफिला सात दिन चलाया गया। इस कबीले...