बोकारो, जून 26 -- चास प्रतिनिधि। निगम क्षेत्र में बुधवार को अमृत पार्क फेज- 1 और 2 में निषिद्ध पदार्थों के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान जारी रहा। इस दौरान नगरवासियों को नशा से दूर रहने सहित अन्य को भी नशा से दूर रहने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें काफी संख्या में नगरवासियों ने हस्ताक्षर करते हुए स्वंय और अन्य को भी नशा से दूर रखने का संकल्प लिया। अवसर पर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह ने कहा कि नशा से पूरा परिवार टूट जाता है। परिवार के भरण पोषण सहित बच्चों को शिक्षित करने को लेकर भी सभी को नशा से दूर रहने की जरूरत है। उन्होंने जारी अभियान को सरकार की अच्छी पहल बताते हुए आमजनों को भी इसमें साथ देने की अपील किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...