जहानाबाद, जून 12 -- नशा मुक्त भारत" अभियान को ले जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नशा मुक्त भारत अभियान को ले जन जागरूकता को बढ़ावा देने को ले गुरुवार को एडीएम ब्रजेश कुमार ने नुक्कड़ नाटक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडीएम ने कहा कि नशा से व्यक्ति, परिवार, समाज व पूरे राष्ट्र को व्यापक नुकसान होता है जबकि इससे कोई भी फायदा गिनाने को नहीं है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के मार्गदर्शन तथा जिला प्रशासन की सक्रिय सहभागिता के साथ जिले में नशा उन्मूलन के लिए जन-संवाद की पहल की जा रही है। उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक दल द्वारा जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के बभना बाजार, अरवल मोड़ तथा रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थलों पर नशा विरोधी नाट्य प्रस्तुतियां की जाएंगी, ताकि विभिन्न आयु वर्ग क...