बगहा, नवम्बर 19 -- नरकटियागंज,निज प्रतिनिधि। नगर के शिवगंज मुहल्ले में दो उचक्कों ने एक महिला को नशा सुंघाकर चेन व नगद रुपए की छिनतई कर ली है। घटना मंगलवार की दोपहर 3 बजे की है। मामले में महिला कृषि बाजार पानी टंकी मुहल्ला निवासी रीता देवी ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक शिवगंज मुहल्ले के एक स्कूल के पास गली में दो उचक्के खड़े थे।उसने महिला को रोककर पानी मांगा। महिला ने दोनों को पानी खरीद कर दे दिया। बाद में दोनो ने उसे दूसरी तरफ घूम जाने को कहा। दूसरी तरफ घूमते ही वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसका पर्स,नेद 18 सौ रुपए व सोने का चेन गायब था। उसने दोनों की खोजबीन भी की। लेकिन उचक्कों का अता पता नही चल सका। बाद में उसने परिवार वालों को सूचना दी। उसके परिवार वाले भी दोनों को ढूंढे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। एफआई...