बहराइच, जून 24 -- बहराइच,संवाददाता। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सीएमओ के धन्वंतरि सभागार संगोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना एवं नशे के विरुद्ध एक जुट होकर नशे से दूर रहने का संकल्प लेना है।सीएमओ डॉ संजय कुमार शर्मा ने कहा कि नशे की आदत मीठी जहर के समान है। इससे युवाओं को बचाने का प्रयास करें। सीएमओ ने कहा कि नशा हमारी सोचने समझने की शक्ति छीन लेता है नशा सिर्फ एक आदत नहीं है यह एक धीमा जहर है इसलिए हमें इससे बचना है।डॉ विजित जायसवाल मनोरोग विशेषज्ञ ने बताया कि नशा एक मानसिक रोग है इसे सामान्य आदत समझने की भूल न करें। नशा संबंधी बीमारियों के उपचार के लिए दवाइयां, काउंसलिंग एवं परिवारजनों का सहयोग अपेक्षित है। डॉ परितोष तिवारी,विवेक श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, मुकेश कुमार ...