रांची, नवम्बर 13 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के बारीगड़ा गांव में गुरुवार को सांसद कालीचरण मुंडा का आगमन हुआ, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष क्षेत्र की सड़क, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत समस्याएं रखीं। सांसद ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सभा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि डीजे बाजार से सिरूम-सेरेंगडीह तक सात किलोमीटर सड़क, एयोरडीह और सारजोमडीह से कांची नदी तक उतरने के रास्ते, तथा बुरूबेड़ा से कसमारडीह भाया बुरूटोला तक चार किलोमीटर लंबी सड़क अब तक नहीं बन पाई है। ग्रामीणों ने मांग की कि इन मार्गों का निर्माण जल्द कराया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके। इसके अलावा उन्होंने बताया कि ससंग, बुरूबेड़ा, बुरूटोला, कसमारडीह और चापूदडीह ग...