रुडकी, जून 3 -- समिति के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान ने कहा कि नशा अपराध है। इससे हृदय रोग, फेफड़ों की समस्याएं, कैंसर और मानसिक बीमारियां होने की संभावना बढ़ सकती है। नशा न केवल शारीरिक क्षति पहुंचाता है बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को कमजोर बना देता है। नशा परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। उन्होंने लोगों अपील की कि वह अपने बच्चों पर नजर रखें। उन्होंने युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकलने का आह्वान किया है। इस अवसर पर हाफिज शमीम, लाइनमैन ताहिर हसन, कवर कादरी निसार, अहमद फौजी, रोशन साबरी, डाक्टर नफीस जैद, डॉक्टर तनवीर, बाबा कल्लू, सूफी जावेद, नईम, जावेद सहित अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...