चाईबासा, जून 10 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा है कि नशा न केवल शरीर को बल्कि व्यक्ति के सपनों और उसके भविष्य को भी नष्ट कर देता है। नशे से ग्रसित बच्चों एवं नागरिकों में कई मानसिक और शारीरिक लक्षण देखने को मिलते हैं। इसे रोकने हेतु जिला प्रशासन सतत् प्रयासरत है। उपायुक्त मंगलवार को मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर पांच जागरूकता रथ को रवाना करने के दौरान बोल रहे थे। राज्य सरकार द्वारा10 जून से 26 जून 2025 तक प्रस्तावित राज्यव्यापी निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पांच जागरूकता रथ को रवाना किया । सभी जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर आम ना...