रांची, जून 24 -- रांची, संवाददाता। सरकार के राज्यव्यापी नशा उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार को रांची के आर्यभट्ट सभागार में जिलास्तरीय कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री एवं एसएसपी चंदन सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे। डीसी ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज के लिए विनाशकारी है। उन्होंने लोगों को नशे का विरोध करने की शपथ भी दिलाई। एसएसपी ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। मौके पर एनसीबी, सीआईपी और रिनपास के विशेषज्ञों ने नशे की लत से मुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य के उपाय बताए। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने इसके सामाजिक और शारीरिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आरयू, डीएसपीएमयू, निजी-सरकारी स्कूलों के 700 से अधिक छात्र-शिक्षकों की भागीदारी रही। इस दौरान जागरुकता रैली और हस्ताक्षर अभियान के जरिये नशामुक्त...