रुडकी, मई 6 -- कॉलेज के नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नशा विरोधी जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन धनौरी पीजी कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज में रचनात्मक संदेश फैलाना था। कार्यक्रम की प्रभारी डॉक्टर प्रियांका मलिक के निर्देशन में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिसमें डॉक्टर रोमा, डॉ. हरीश रावत और अंकित कोहली ने भूमिका निभाई। डॉ. प्रियांका मलिक ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना अत्यंत आवश्यक है। कहा कि प्रतियोगिता न केवल उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि सामाजिक जागरूकता भी उत्पन्न करती हैं। निर्णायक मंडल में डॉ. अमित कुमार भगत, डॉ. कल्पना भट्ट एवं डॉ. मीनाक्षी सैनी शामिल रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृतिका तोमर, द्वित...