हजारीबाग, जून 27 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि में चलाए जा रहे मादक पदार्थों के विरुद्ध आयोजित जन-जागरुकता अभियान के अंतिम दिन गुरुवार को विश्वविद्यालय में मानव श्रंखला एवं रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गोस्वामी तुलसीदास केंद्रीय पुस्तकालय भवन से संत विनोबा भावे की प्रतिमा स्थल तक मानव शृंखला के माध्यम से किया गया। मौके पर कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा समेत कुलसचिव डॉ. सादिक रज्जाक , कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ उमेंद्र सिंह, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ कैसर, डॉ मृत्युंजय प्रसाद अन्य लोग मौजूद थे। शिक्षकों के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया। प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर यह रैली सभा में तब्दील हो गई। सभा में कुलपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला और युवाओं से नशा व...