विकासनगर, नवम्बर 14 -- श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की एंटी ड्रग्स सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई गई। बताया गया कि सभी छात्र-छात्राएं अपने दोस्तों, परिजनों और रिश्तेदारों को नशे के प्रति जागरूक करने का कार्य करें। नशा एक ऐसा जहर है जो आज की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष शरण ने कहा कि नशे की समस्या से निपटने के लिए सिर्फ सरकार के प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। यह एक ऐसी सामाजिक समस्या है जिसे रोकने के लिए पूरे समाज को मिलकर काम करना होगा। नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा.। बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देशभर में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। आज हर युवा को इससे सावधान रहने की आवश्यकता है...