फरीदाबाद, जून 27 -- नूंह। गांवों में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए अब हर गांव में 15 से 20 लोगों की टीम बनेगी, जो नशे के आदी व्यक्तियों की पहचान कर उनका इलाज करवाएगी और लोगों को जागरूक भी करेगी। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में पिनगवां खंड के सरपंचों की बैठक गांव खानपुर घाटी में हुई। जिसमें यह फैसला किया गया। बैठक में नशा मुक्त अभियान, साइबर क्राइम, शिक्षा सुधार, खेल सुविधाएं और विकास पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने सरपंचों से आह्वान किया कि वे इन विषयों पर सक्रिय भूमिका निभाएं और अपने गांवों को बेहतर बनाएं। उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत मांडीखेड़ा अस्पताल में विशेष वार्ड बनाया गया है, जहां नशा छोड़ने वालों का मुफ्त इलाज और काउंसलिंग होती है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक 2...