देहरादून, अक्टूबर 30 -- लम्बगांव। शराब की जद में आ रहे युवा व शराब के कारण बढ़ रहे अपराधों के विरोध में बाजार के बीचों-बीच स्व विजेंद्र सिंह शहीद स्मारक पर लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर सरकार से शराब परोसने पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि शराब के कारण देवभूमि उत्तराखंड में लगातार अपराध भी बढ़ रहे हैं। गुरूवार को लम्बगांव बाजार में राज्य आंदोलनकारी व नशा मुक्त देवभूमि जनमोर्चा के संयोजक देवी सिंह पंवार के नेतृत्व में आम लोगों ने एक दिवसीय धरना शराब व नशे के विरोध में दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में शराब के खौफनाक व्यवसाय युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इसका परिणाम है कि मुनि की रेती के शीशम झाड़ी क्षेत्र में शराब ठेके के नजदीक एक बर्बर हत्याकांड हुआ है। शराब के कारण इस तरह के अपराधों के विरोध में यह धरना किया जा जा रहा है। इस मौक...