गया, अगस्त 28 -- मगध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में जागरूकता रैली निकाली। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने "नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो" और "युवा जागो-नशा त्यागो" जैसे नारों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया गया। अभियान की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीति सुमन के मार्गदर्शन में हुई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा युवाओं के भविष्य के लिए एक गंभीर खतरा है। इससे दूर रहकर ही स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए नशा से दूर रहने और अपने मित्रों व परिवार को भी इसके प्रति जागरूक करने की बातें कही। डॉ. मीनाक्षी ने कहा कि नशा की लत शारीरिक व म...