संतकबीरनगर, नवम्बर 19 -- लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। एएच एंग्री इंटर कॉलेज में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान पर सेमिनार का आयोजन किया गया। बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक मोहम्मद इश्तियाक अंसारी व संचालन अखिलेश कुमारी ने किया। प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी ने कहा कि युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। नशा युवाओं के जीवन का नाश कर देगा। नशा स्वास्थ्य, परिवार और आर्थिक स्थिति को खतरे में डाल सकती है। नशे को लेकर शिक्षक व अभिभावकों को सचेत रहना होगा। उन्होंने कहा कि नशा के सेवन से कई प्रकार की खतरनाक बीमारियां होती हैं। मुंह का कैंसर, लीवर का खराब होना, फेफड़े का कैंसर, दिल का कैंसर इत्यादि हो जाता है। नशा मुक्ति के लिए शिक्षा, जागरूकता और सही दिशा-निर्देशन की आवश्यकता है। नशा मुक्ति से समाज में सकारात्मक परिवर्तन...