मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के दरभंगा फोरलेन के गुनौर चौक के पास रविवार को बाइक सवार दो युवक बिजली के पोल से टकरा कर घायल हो गए। 112 पुलिस ने दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। इनमें भीखनपुर गांव के शशि शर्मा का हालत गंभीर है, जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। डॉक्टरों ने दोनों युवकों में नशा की लत बताई है। पुलिस ने बताया कि एक बाइक पर दो युवक तेजी से जा रहा था। पुलिस को आते देख गली की ओर भाग निकलने की कोशिश की। हड़बड़ी में सामने पोल से टकरा गया। दोनों को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...