गुड़गांव, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम। पटौदी तहसील के कई गांवों और शैक्षणिक संस्थानों में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। सरकार के साथ मिलकर ब्रह्माकुमारीज की ओर से आयोजित अभियान में लोगों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जा रही है। नशा मुक्त होने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति जरूरी है। अभियान का अभी तक मैत्री पब्लिक स्कूल, श्रीराम पब्लिक स्कूल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एस. एस. सी. एकेडमी, सरस्वती पब्लिक स्कूल, उमा भारती पब्लिक स्कूल समेत अन्य कई शिक्षण संस्थाओं के छात्रों ने लाभ लिया। पटौदी तहसील के अंतर्गत भोराकलां, चैनपुरा, नानुकला, बस्तपुर, खोड़, हेड़ीहेड़ा, खानपुर, बिनोला, बांसपदमका, मुमताजपुर, घोषगढ़ एवं सिद्रावली जैसे अन्य कई गांवों के लोगों ने नशा मुक्त होने की प्रतिज्ञा की। अभियान में बीके जयप...