लोहरदगा, जनवरी 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के 12 पड़हा पेशरार के कौआडांड अम्बा महुआ गांव में समाजिक बैठक पड़हा देवान रामदेव उरांव के अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला राजी पड़हा वेल लक्ष्मी नारायण भगत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में समाजिक न्याय एवं परम्परागत शादी विवाह,धर्म संस्कृति, पूर्वजों से आ रहे पूजा पद्धति एवं परम्परागत पहचान पर काफी विचार विमर्श किया गया। श्री लक्ष्मी ने कहा कि आज हमारे समाज मे काफी संगठन है परन्तु कुछ संगठन राजनीति एवं चर्च के इशारे पर काम करने से समाजिक पहचान एवं परम्परागत पूजा पद्धति में अनेक दरार एवं परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस वजह से धर्मांतरण काफी हो रहा है। एवं आरक्षण नीति में भी हमारे सामने दोहन किया जा रहा है। हमें एकजुट होना होगा, नशा मुक्त होकर शिक्षा और व्यापार को बढ़ावा देना होगा। बैठक मे...