फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- -सेक्टर-12 न्यायिक परिसर से लेकर सेक्टर-15 तक निकाली गई रैली फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), फरीदाबाद द्वारा 'नशा मुक्त हरियाणा मिशन' अंतर्गत एंटी-ड्रग जागरूकता रैली निकाली। इस रैली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान दो जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया गया। जागरूकता शिविरों का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-10 और दयालपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और आम लोगों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव रितु यादव के मार्...