लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आबकारी व मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज से ही अपना देश विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने इस अवसर पर मद्य निषेध प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। जिसमें नशे से शरीर को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। राजधानी स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि नशा न सिर्फ हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है बल्कि परिवारों को भी क्षति पहुंचाता है। कार्यक्रम में बलरामपुर अस्पताल के मानसिक रोग विभाग...